Venkatesh Iyer All Time T20I XI: भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अपनी ऑल टाइम टी20 इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने भारत के लिए टी20I फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दो महान खिलाड़ी रोहित शर्मा (159 टी20 मैचों में 4231 रन) और विराट कोहली (125 टी20 मैचों में 4188 रन) को जगह नहीं दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, वेंकटेश अय्यर ने अपनी टी20 टीम में ओपनर के तौर पर दो विस्फोटक भारतीय खिलाड़ियों का चुनाव किया है जो कि कोई और नहीं, बल्कि दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और युवा धाकड़ खिलाड़ी अभिषेक शर्मा हैं। इसके बाद नंबर-3 और नंबर-4 के लिए वेंकी की पसंद साउथ अफ्रीका के मिस्टर 360 एबी डी विलियर्स और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर भारत के तूफानी बल्लेबाज़ों में से एक सुरेश रैना हैं।
इसके अलावा नंबर-5 और 6 के लिए वेंकटेश अय्यर ने अपनी टी20 टीम में दो ऑलराउंडर शामिल किए हैं जो कि इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स और भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं। ये हरफनमौला खिलाड़ी अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं। इसके बाद नंबर-7 के तौर पर वेंकटेश ने भारत के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम में चुना जो कि वेंकी की टीम के कैप्टन भी हैं।