Advertisement

'KL Rahul से बेहतर तो मयंक अग्रवाल है', वेंकटेश प्रसाद ने 5 ट्वीट करके बताया राहुल को बाहर करने का कारण

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद का मानना है कि केएल राहुल का टीम में चयन पक्षपात के चलते हुआ है। उनसे बेहतर खिलाड़ी मौके का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for 'KL Rahul से बेहतर तो मयंक अग्रवाल है', वेंकटेश प्रसाद ने 5 ट्वीट करके बताया राहुल
Cricket Image for 'KL Rahul से बेहतर तो मयंक अग्रवाल है', वेंकटेश प्रसाद ने 5 ट्वीट करके बताया राहुल (KL Rahul)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 12, 2023 • 11:25 AM

IND vs AUS Test: भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन इस मुकाबले के दौरान भी टीम के उपकप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। यहां राहुल ने भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान 71 गेंद खेली और महज 20 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल के बैट से सिर्फ 1 चौका निकला, जिस वजह से अब पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद उन पर आग बबूला हो गए हैं। वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर एक नहीं बल्कि एक के बाद एक पांच ट्वीट करके राहुल पर निशाना साधा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 12, 2023 • 11:25 AM

नीचे गिर रहा प्रदर्शन: वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा, 'केएल राहुल की प्रतिभा और क्षमता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन काफी नीचे रहा है। इंटरनेशनल लेवल पर (8 साल के बाद ) 46 टेस्ट के बाद 34 का टेस्ट औसत बहुत सामान्य है। ऐसे बहुत से लोगों के बारे में नहीं सोच सकते जिन्हें इतने मौके दिए गए हैं। विशेष रूप से..जारी।'

Trending

सरफराज या शुभमन गिल को मिलना चाहिए मौका: वेंकटेश प्रसाद का मानना है कि अब केएल राहुल की जगह टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल या सरफराज खान को मौका मिलना चाहिए जो कि अच्छी फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। वेंकटेश लिखते हैं,  'हमारे पास टॉप फॉर्म में कई खिलाड़ी हैं, जो मौके का इंतजार कर रहे हैं। शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, सरफराज एफसी क्रिकेट में टन स्कोर कर रहे हैं और कई ऐसे हैं जो राहुल से आगे मौके के हकदार हैं। कुछ खिलाड़ी भाग्यशाली होते हैं, उन्हें सफल होने तक अंतहीन मौके दिए जाते हैं जबकि कुछ के साथ ऐसा नहीं होता।'

राहुल को नहीं होना चाहिए उपकप्तान: वेंकटेश प्रसाद का मानना है कि केएल राहुल को टेस्ट टीम का उपकप्तान नहीं होना चाहिए। अगर इंडियन टीम चाहती हैं, तो कई ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है। पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'केएल राहुल का उपकप्तान बनाया गया है। अश्विन एक अच्छे क्रिकेटिंग ब्रेन हैं, उन्हें टेस्ट टीम का उपकप्तान होना चाहिए। अगर वह नहीं तो पुजारा या जडेजा को उपकप्तान बनाया जा सकता है। केएल राहुल से अच्छा टेस्ट क्रिकेट में मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी का इंपेक्ट रहा है।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इतना हीं नहीं वेंकटेश प्रसाद ने टीम मैनेजमेंट को भी घेरा और यह तक कह दिया कि इंडियन टीम में खिलाड़ी का चुनाव प्रदर्शन के दम पर नहीं बल्कि पसंद के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, राहुल का चयन प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पक्षपात के आधार पर हुआ है।

Advertisement

Advertisement