भारत के पूर्व और चेन्नई सुपरकिंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कार और बाइक्स के कितने दीवाने हैं ये तो किसी से भी नहीं छिपा है लेकिन शायद आपने उनका कलेक्शन देखा नहीं होगा लेकिन अब माही के बाइक गैरेज का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। भारत और कर्नाटक के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और सुनील जोशी एमएस धोनी के रांची फार्महाउस में उनके विशाल गैरेज का विशेष दौरा करने पहुंचे और इस पूरे गैरेज का वीडियो खुद प्रसाद ने शेयर किया है।
इस वीडियो में कई अलग-अलग तरह की बाइक्स और विंटेज कारों को भी देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर आपके होश जिस तरह से उड़ेंगे, कुछ इसी तरह से वेंकटेश प्रसाद के भी होश उड़ गए और वो तो यहां तक कह गए कि ये गैरेज नहीं बल्कि पूरा शोरूम है।
इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, “मैंने किसी व्यक्ति में सबसे पागलपन भरा जुनून देखा है। क्या कलेक्शन है और क्या आदमी है एमएसडी। एक महान उपलब्धि हासिल करने वाला और उससे भी अधिक अविश्वसनीय व्यक्ति। ये उनके रांची स्थित घर में बाइक और कारों के कलेक्शन की एक झलक है। उस आदमी और उसके जुनून से अभिभूत हूं।”