Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित-राहुल पर जमकर बरसे वेंकटेश प्रसाद, कहा- 'ईशान किशन को कैसे ड्रॉप कर सकते हो'

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से पहले ही ये बता दिया कि प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को जगह नहीं मिलेगी जिसके बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 10, 2023 • 13:32 PM
Cricket Image for रोहित-राहुल पर जमकर बरसे वेंकटेश प्रसाद, कहा- 'ईशान किशन को कैसे ड्रॉप कर सकते हो'
Cricket Image for रोहित-राहुल पर जमकर बरसे वेंकटेश प्रसाद, कहा- 'ईशान किशन को कैसे ड्रॉप कर सकते हो' (Image Source: Google)
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा ने ये साफ कर दिया कि ईशान किशन को पहले वनडे में जगह नहीं मिलेगी। रोहित के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। ईशान किशन से पहले केएल राहुल को मौका दिया जा रहा है ये बात फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है। वहीं, भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद भी रोहित और मैनेजमेंट के इस फैसले से नाराज हैं।

वेंकटेश प्रसाद तो राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के इस फैसले से इतना नाराज हैं कि उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट करके अपनी भड़ास निकाली है। वेंकटेश ने ईशान किशन जैसे "एक्स-फैक्टर" को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर टीम मैनेजमेंट को फटकार लगाई है।

Trending


वेंकटेश प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “सोचिए कि भारत के आखिरी वनडे मैच में दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी को मौका देना उचित होता और एक ऐसी सीरीज में जहां भारत दो मैच और सीरीज हार गया था। गिल के लिए दुनियाभर का समय बचा हुआ है, लेकिन दोहरा शतक बनाने वाले किसी खिलाड़ी को बाहर करने का ये कोई तरीका नहीं है।'

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, 'सीमित ओवरों के क्रिकेट में हमारे खराब प्रदर्शन का एक कारण ये भी है कि हम लगातार बदलाव और एक खिलाड़ी जो शानदार प्रदर्शन करता है और एक एक्स फैक्टर है, उसे हटा दिया जाता है और औसत दर्जे के खिलाड़ी को बरकरार रखा जाता है।” वेंकटेश प्रसाद की ये नाराजगी जायज भी है क्योंकि केएल राहुल को लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद प्लेइंग इलेवन में खिलाया जा रहा है, वहीं, एक ऐसा खिलाड़ी जो अपने पिछले वनडे मैच में दोहरा शतक लगाकर आया है उसे आपने अगले वनडे से ही बाहर कर दिया, ये कहीं से भी ज़ायज नहीं है और यही कारण है कि रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ सवालों के घेरे में हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement