Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ के इस बयान के बाद T20 वर्ल्ड कप 2020 का रद्द होना लगभग तय !

सिडनी, 29 मई| क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केविन रोबटर्स ने माना है कि इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक होना जोखिम भरा है। रोबटर्स ने शुक्रवार को वीडियो कॉल के...

Advertisement
T20 World Cup 2020
T20 World Cup 2020 (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 30, 2020 • 12:45 PM

सिडनी, 29 मई| क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केविन रोबटर्स ने माना है कि इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक होना जोखिम भरा है। रोबटर्स ने शुक्रवार को वीडियो कॉल के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, "जाहिर सी बात है कि हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक हो, लेकिन ऐसा हो सकेगा यह काफी जोखिम भरा है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 30, 2020 • 12:45 PM

उन्होंने कहा, "इवेंट नहीं होता है तो अगले साल फरवरी-मार्च या अक्टूबर-नवंबर में संभावित विंडो है।"

Trending

टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल आस्ट्रेलिया में 18 अक्टबूर से 15 नवंबर के बीच आयोजित किया जाना है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट कैलेंडर में आए भूचाल के कारण इस टूर्नामेंट पर काले बादल मंडरा रहे हैं।

रोबटर्स ने हालांकि साफ कर दिया कि इस पर अंतिम फैसला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को लेना है।

आईसीसी ने गुरुवार को बैठक की थी और उम्मीद की जा रही थी कि इसमें टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कोई फैसला होगा लेकिन इस बैठक के सभी मुद्दों को 10 जून को होने वाली अगली बैठक तक के लिए टाल दिया गया है।
 

Advertisement

Advertisement