करुण नायर ने फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, एक हफ्ते में ठोका दूसरा शतक
भारतीय क्रिकेट टीम से नजरअंदाज किए जा रहे करुण नायर ने एक और शतक बनाकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। तमिलनाडु के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वो पहले दिन शतक बनाकर नाबाद रहे।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से नजरअंदाज किए गए बल्लेबाज़ करुण नायर ने बल्ले से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और शतक जड़ दिया है। शनिवार को तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन नायर 100 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके इस शतक की बदौलत विदर्भ की टीम पहले दिन के अंत तक छह विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाने में सफल रही।
शानदार फॉर्म में चल रहे 33 वर्षीय नायर का ये 22वां प्रथम श्रेणी शतक है। ये पारी पिछले दौर में हैदराबाद के खिलाफ उनके शतक के बाद आई है और ये 50 ओवर की विजय हजारे ट्रॉफी में उनके लगातार चार शतकों में शामिल हो गई है। नायर ने 180 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली और अब उनके पास इस शतक को दोहरे शतक का मौका होगा।
Trending
करुण नायर ने हाल ही में संपंन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए शतकों की झड़ी लगा दी थी जिसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल की जाने की मांग भी की जा रही थी लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें नहीं चुना लेकिन नजरअंदाज किए जाने के बाद भी नायर की डेडिकेशन में कोई कमी नहीं आई है और वो एक और शतक से ये बता रहे हैं कि वो भारतीय टीम में आने के लिए लगातार प्रदर्शन जारी रखेंगे। नायर घरेलू क्रिकेट में खेली गई पिछली 13 पारियों में 7 शतक जड़ चुके हैं जो उनकी निरंतरता को बताता है।
Karun Nair In Last 11 Domestic Matches
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 8, 2025
1000+ runs, 170+ Average, 7 Hundreds, 1 Fifty#Cricket #IndianCricket #TeamIndia #RanjiTrophy #KarunNair pic.twitter.com/UmkNyMbaOx
Also Read: Funding To Save Test Cricket
नायर को भारतीय टीम के लिए कोई मैच खेले हुए 8 साल बीत चुके हैं। 2017 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए आखिरी बार खेला था लेकिन उसके बाद से अब तक वो एक मौके के लिए तरस गए हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि विदर्भ का ये बल्लेबाज भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाला वीरेंद्र सहवाग के बाद सिर्फ दूसरा ही बल्लेबाज है।