पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाजों ने छक्के चौके की बौछार कर दी और 229 रन बनाए। इसी दौरान आज़म खान के बल्ले से भी आतिशी पारी देखने को मिली, जिसके बीच उन्होंने शाहीद अफरीदी का भी लिहाज नहीं किया।
पाकिस्तान सुपर लीग, वहां के युवा खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां युवा अपने आइडल के साथ खेलकर अपनी नाम बना सकते है। आज भी यहीं देखने को मिला, पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑल राउंडर शाहीद अफरीदी पाकिस्तान के 21 साल के युवा खिलाड़ी आज़म खान की तूफानी पारी में फंस गए और अपने पीएसएल के करियर का सबसे महंगा स्पेल कर बैठे। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 67 रन खर्चे, जिसके दौरान उनके ओवर में सबसे ज्यादा रन आज़म खान ने ही लूटे हैं।
दरअसल, इस मैच में इस्लामाद यूनाइटेड टीम के बल्लेबाज आजम खान ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और 2 चौके लगाए, जिसमें से पांच पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी के ओवर में देखने को मिले। इसी दौरान आज़म ने दो सिक्स तो अफरीदी की गेंदों पर लगातार ही जड़ दिए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Here he goes again! #HBLPSL7 l #LevelHai l #QGvIU pic.twitter.com/oEScG5pyk1
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 3, 2022