भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज(25 जुलाई) से आर प्रेमदासा स्टेडियम पर होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जहां भारतीय टीम ने शिखर धवन की अगुवाई में इसे 2-1 से अपने नाम किया था।
पहले टी-20 के शुरू होने से पहले भारत के स्टार क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने मैच को लेकर 4 बड़ी भविष्यवाणी की है। पहली भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि वरुण चक्रवर्ती अगर इस मैच में खेलते है तो उन्हें 2 या 2 से ज्यादा विकेट चटकाएंगे।
दूसरा अंदाजा लगाते हुए आकाश ने कहा कि भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच में 30 या 30 से ज्यादा रन बनाएंगे। हालांकि वनडे सीरीज में हार्दिक का बल्ला काफी खामोश रहा था लेकिन पूर्व बल्लेबाज को उम्मीद है कि पांड्या इस मैच में बल्ले से कमाल करेंगे।