VIDEO Andre Fletcher wants to play with RCB in IPL (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। आईपीएल में खेलने का सपना कई खिलाड़ियों का होता है लेकिन बहुत कम लोगों को यह मौका मिल पाता है।
वेस्टइंडीज के लगभग सभी बड़े टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेल लिया है लेकिन टीम के लिए कई बार ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले आंद्रे फ्लेचर का सपना अभी भी अधूरा है।
फ्लेचर अपने नो लूक सिक्स के लिए फेमस है और सीपीएल से लेकर बीबीएल तक उन्होंने इस बेहतरीन शॉट का जौहर दिखाया है।