द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स और नॉर्थरन सुपर चार्जर्स के बीच खेले गए मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने इस मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम किया।
एक समय ऐसा लग रहा था कि रॉकेट्स की टीम यह मुकाबला हार जाएगी लेकिन आखिरकार शुरू से क्रीज पर टिके उनके सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने डेविड विले को मैच की 94वीं गेंद पर छक्का जमाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।
हालांकि इस जीत का श्रेय कही ना कही सुपरचार्जर्स के कप्तान बेन स्टोक्स को देना चाहिए जब उन्होंने बाउंड्री पर हेल्स का बेहद आसान कैच छोड़ दिया। यह नजारा मैच के 77वें गेंद पर देखने को मिला जब आदिल रशीद की गेंद पर हेल्स ने एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। यह गेंद हेल्स के बल्ले पर ठीक से नहीं आई और ऐसा लग रहा था बेन स्टोक्स इस गेंद को बेहद आसानी से कैच कर लेंगे। स्टोक्स ने ना सिर्फ कैच छोड़ा बल्कि हेल्स को इसपर 6 रन भी मिल गए।
How much could Ben Stokes and Northern Superchargers come to regret this? #TheHundred pic.twitter.com/mOG0nhz2rm
— The Hundred (@thehundred) July 26, 2021