कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स का सामना त्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ हुआ जहां टिकेआर ने सेंट लूसिया किंग्स को 27 रनों से हरा दिया।
इस मैच में जब त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब मैदान पर अनोखा नजारा देखने को मिला। इस मैच में अंपायर की ओर एक बेहद खराब फैसला देखने को मिला जिसके बाद पोलार्ड ने अपनी असहमति दिखाई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टिकेआर की टीम के लिए 19वें ओवर में कप्तान कीरोन पोलार्ड और टीम सिफर्ट बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवी गेंद पर वहाब रियाज ने एक गेंद डाली जो एक बड़ी वाइड थी। हालांकि सिफर्ट ने इस गेंद पर एक लंबा शॉट लगाने की अपनी पूरी कोशिश की लेकिन गेंद उनकी पहुंच से काफी दूर थी। गेंद वाइड की लाइन से इतनी बाहर थी कि सिफर्ट पूरी कोशिश करने के बावजूद भी उसको अपने बल्ले से कनेक्ट नहीं कर पाए।