VIDEO: German players dancing together after the match (Image Source: Google)
क्रिकेट के खेल ने कई टीमों को जोड़ा है और अब धीरे-धीरे दुनिया के कई छोटे देश भी खुद को क्रिकेट के खेल में स्थापित कर रहे हैं।
इसी बीच आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब एक क्रिकेट मैच के बाद स्पेन के बाद और जर्मनी के खिलाड़ी एक साथ डांस करते हुए नजर आए है। मजेदार बात यह रही कि ये सभी खिलाड़ी पंजाबी गाने पर थिरक रहे थे।
The spirit of cricket!
— Federazione Cricket (@FedCricket) September 30, 2021
Lovely to see the azzurri and the @Cricket_Germany players dancing together after the match!#EuropeanCricketFamily #ECC21 @EuropeanCricket pic.twitter.com/3sXtu56QQj
ये खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर स्पीकर बजाकर नाच रह थे और दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक साथ ऐसे आकर क्रिकेट जगत को खेल भावना का संदेश दिया।