WATCH ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैच शुरू होने से पहले की मौज- मस्ती, कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक (Twitter)
8 दिसंबर। चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 40) और कप्तान विराट कोहली (34) की सधी हुई साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में शनिवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में पुजारा और अजिंक्य रहाणे (1) नाबाद लौटे हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया की पहली पारी को 235 रनों पर समाप्त करने के साथ की। आस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (72) ने सबसे अधिक रन बनाए। मेजबान टीम की पारी समाप्त होने के साथ ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई थी।
भले ही इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम पर संकट मंडरा रहा है लेकिन कंगारू खिलाड़ी इस दबाव से परे रहकर मौज- मस्ती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।