VIDEO - Prithvi Shaw Falls To The Ground After Being Hit By Riley Meredith On The Crotch (Image Source: Google)
आईपीएल के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के लिए ओपनर शिखर धवन के 69 रनों के अलावा उनके जोड़ीदार पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों में 39 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली।
हालांकि दिल्ली के पारी के दौरान पृथ्वी शॉ को एक गेंद लगी जिसके बाद वो जमीन पर धड़ाम से गिर गए।
तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शॉ के सामने पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ थे। 141.1 किमी/घंटे की रफ्तार से आ रही मेरेडिथ की इस गेंद पर शॉ ने एक जोड़दार शॉ खेलने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए और गेंद उनके एल-गार्ड पर जा लगी।