Advertisement

VIDEO: पृथ्वी शॉ के L- Guard पर लगी मेरेडिथ की तेज गेंद, दर्द से कराह कर जमीन पर गिरा बल्लेबाज

आईपीएल के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के लिए ओपनर शिखर धवन के 69 रनों के अलावा उनके जोड़ीदार पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों में 39 रनों की तेज-तर्रार पारी

Advertisement
VIDEO - Prithvi Shaw Falls To The Ground After Being Hit By Riley Meredith On The Crotch
VIDEO - Prithvi Shaw Falls To The Ground After Being Hit By Riley Meredith On The Crotch (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
May 03, 2021 • 10:22 AM

आईपीएल के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के लिए ओपनर शिखर धवन के 69 रनों के अलावा उनके जोड़ीदार पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों में 39 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली।

Shubham Shah
By Shubham Shah
May 03, 2021 • 10:22 AM

हालांकि दिल्ली के पारी के दौरान पृथ्वी शॉ को एक गेंद लगी जिसके बाद वो जमीन पर धड़ाम से गिर गए।

Trending

तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शॉ के सामने पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ थे। 141.1 किमी/घंटे की रफ्तार से आ रही मेरेडिथ की इस गेंद पर शॉ ने एक जोड़दार शॉ खेलने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए और गेंद उनके एल-गार्ड पर जा लगी।

चोट लगते ही शॉ बहुत दर्द में दिखे और वो जमीन पर बैठ गए। इसके बाद पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी उनके पास और उनका हाल चाल पूछा और साथ ही उनका हेलमेट उतारकर उन्हें आराम करने को कहा। शॉ की इस हालात को देखकर दिल्ली के सपोर्ट स्टाफ मैदान पर आए।

हालांकि इस दौरान गेंदबाज मेरेडिथ को कोई फर्क नहीं पड़ा और वो अपनी ही धुन में ओवर खत्म होने के बाद फिल्डिंग करने चले गए।

यह दिल्ली की 8 मैचों में छठी जीत है और इसी के साथ वो प्वांइट्स टेबल में पहले पायदान पर है।

Advertisement

Advertisement