VIDEO - Rishabh Pant one sided Six against Hasan Ali (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 16 वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का सामना दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पाकिस्तान का फैसला सही रहा और शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को चलता किया। रोहित शून्य पर पवेलियन लौटे। फिर सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
इसके बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 12वें ओवर में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को रिमांड पर लिया और उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाए। पहला छक्का 12वें गेंद की दूसरी गेंद पर आया जो उन्होंने लेग की दिशा में लगाया और दूसरा छक्का उन्होंने तीसरी गेंद पर ठोका।