आईपीएल के 25वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स से हुआ जहां दिल्ली ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया।
केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में दिल्ली के दोनों ओपनर पृथ्वी शॉ औ शिखर धवन ने एक विस्फोटक शुरुआत की। इस दौरान दिल्ली की पारी का पहला ओवर देखने लायक था। टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने केकेआर के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी के लगातार 6 गेंदों पर 6 चौके मारने का कारनामा किया। इस ओवर में मावी ने एक वाइड गेंद भी फेंकी थी जिसके कारण ओवर से कुल 25 रन आए।
इसी क्रम में मैच खत्म होने के बाद मैदान से कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई जिसमें शिवम मावी पृथ्वी शॉ के साथ मजाकिया अंदाज में ही उन्हें परेशान करते हुए नजर आए। इस वीडियो को देखकर ये साफ झलक रहा है कि मावी अपने पृथ्वी शॉ से अपने 6 चौकों का बदला ले रहे है। साथ ही वीडियो में मावी ने कभी शॉ की गर्दन पकड़ी तो कभी उनके पेट पर हाथों से उन्हें परेशान करते हुए नजर आए।
#IPL2021
— The Field (@thefield_in) April 29, 2021
Prithvi Shaw had hit six fours in six balls when Shivam Mavi came on to bowl the first over for KKR. The two U-19 World Cup winning teammates shared a few lighter moments at the end of the match.
IPL pic.twitter.com/LE1uRtoS0l