VIDEO: स्मिथ ने उड़ाया स्टुअर्ट ब्रॉड का मजाक, तो बॉलर ने ऐसे लिया बदला
Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यहां ऑस्ट्रेलियाई वाइस कैप्टन स्टीव स्मिथ और इंग्लिश फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच एक मज़ेदार जंग देखने को मिली है,
Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यहां ऑस्ट्रेलियाई वाइस कैप्टन स्टीव स्मिथ और इंग्लिश फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच एक मज़ेदार जंग देखने को मिली है, जिस दौरान स्टीव स्मिथ अपन चिर-परिचित अंदाज में ब्रॉड को परेशान करते नज़र आए। जिसके बाद इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज ने भी स्मिथ को परेशान करके अपना बदला पूरा किया है।
दरअसल, इंग्लिश टीम के लिए 54वां ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड लेकर आए थे, उस दौरान कंगारू टीम के लिए स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे। स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर के दौरान स्टीव स्मिथ मजाक के मूड में थे और उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में ब्रॉड की लेग साइड की तरफ जाती गेंद को भी अजीबोंगरीब मुंह बनाते हुए बहुत ही मज़ाकियां ढंग से छोड़ा।
Trending
Steve Smith's leaves >#Ashes pic.twitter.com/lpoxUoaOgV
— 7Cricket (@7Cricket) January 5, 2022
बता दें कि स्मिथ को ये पता था कि ब्रॉड की इस बॉल पर वो आउट नहीं हो सकते, इसके बावजूद उन्होंने ऐसे एक्सप्रेसंस दिए जिन्हें देखकर ऐसा लगा कि ब्रॉड की वो बॉल विकेटो के काफी करीब से निकली हो। स्मिथ की इन हरकतों को देखने के बाद मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी जोर-जोर से हसंने लगे। हालांकि ब्रॉड को स्मिथ की ये हरकते ज्यादा पसंद नहीं आई और उन्होंने ही स्मिथ को 67 रनों के निजी स्कोर पर विकेटकीपर जोश बटलर के हाथों कैच करवाकर पेवेलियन की तरफ चलता करते हुए अपना बदला पूरा किया।
Stuart Broad has now dismissed Steve Smith nine times in Test cricket.
— Wisden (@WisdenCricket) January 6, 2022
No other bowler has got him out as often.#Ashes pic.twitter.com/mZroUlEENE
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 3-0 की अजय बढ़त बना चुकी है, इसके साथ ही ख्वाजा की धमाकेदार 137 रनों की पारी के दम पर सिडनी टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। वहीं इंग्लैंड ने भी बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं।