VIDEO - सुनील गावस्कर ने की सौरव गांगुली की शिकायत, सुनते रहे सहवाग
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त को ही नॉटिंघम के मैदान पर हो गया है। इस दौरान भारत के कुछ पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त को ही नॉटिंघम के मैदान पर हो गया है। इस दौरान भारत के कुछ पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं।
इसी बीच भारत के दो पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली से एक शिकायत की है।
Trending
स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो कोलकाता की एक प्रसिद्ध मिठाई मिष्टी दोई के बारे में बात कर रहे थे।
सुनील गावस्कर ने कहा कि जब भी वो कोलकाता जाते हैं तो उन्हें मिष्टी दोई खाना पसंद है। इस दौरान बात करते हुए उन्होंने एक घटना को याद किया और कहा कि पहले जब भी वह कोलकाता जाया करते थे तब सौरव गांगुली उन्हें एयरपोर्ट पर लेने आया करते थे। उन्होंने कहा कि गांगुली के पिता जो कभी बंगाल क्रिकेट संघ के अक्ष्यक्ष थे वो उनके लिए फ्रीज में मिष्टी दोई रखते थे।
आगे उन्होंने बात करते हुए सौरव गांगुली के लिए एक शिकायत की जिसमें उन्होंने कहा कि गांगुली अब उन्हें मिष्टी दोई नहीं खिलाते।
सुनील गावस्कर ने कहा," मेरी बस एक ही शिकायत है। हालांकि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हमारे लिए मिष्टी दोई लाया करते थे लेकिन बीसीसीआई के प्रेसिडेंट ऐसा कुछ नहीं करते।"