विराट कोहली को दिया गया गलत आउट, अंपायर के इस फैसले पर मचा हंगामा: VIDEO
6 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने 4 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं और भारत के पास अभी तक 126 रन
6 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने 4 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं और भारत के पास अभी तक 126 रन की बढ़त बन गई है। तीसरे दिन के खेल का पूरा स्कोरकार्ड
तीसरे दिन केएल राहुल ने 51 रन , मुकुंद 16 रन, रवींद्र जडेजा 2 और कोहली 15 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक राहणे 40 और पुजारा 79 रन बनाकर खेल रहे हैं। आगे देखें जब कोहली को दिया गया गलत आउट और विराट हुए खफा: VIDEO
Trending
दूसरी पारी में जब कोहली बल्लेबाजी करने आए तो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि कोहली आज बड़ी पारी खेलने के लिए आए हैं। ऐसे में जब कोहली 16 रन बनाकर खेल रहे थे तभी जोश हेजलवुड की 34वें ओवर में फील्ड अंपायर के द्वारा एलबीडब्लू आउट करार दे दिया। आगे क्लिक करके देखें कोहली क्यो हु इतने खफा►
अंपायर के इस निर्णय पर कोहली ने DRS लेने का फैसला किया। कोहली का मानना था कि गेंद पैड पर टकराने से पहले गेंद बैट पर जा लगी है। टीवी रिप्ले पर साफ पता चल रहा था कि गेंद पैड पर लगते समय बैट पर भी लगी है। केएल राहुल ने तोड़ा सचिन औऱ कोहली का रिकॉर्ड, ऐसा कर किया कमाल
काफी रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर को अपने फैसले पर कायम रखने को कहा। जिसके बाद कोहली आउट हो गए। कोहली क्यो हु इतने खफा►
लेकिन इस फैसले के खिलाफ कोहली बेहद नजर आए । पवेलियन जाते वक्त भी कोहली काफी निराश नजर आ रहे थे उन्होंने बार – बार अपना बैट उठाकर थर्ड अंपायर के इस फैसले पर नाराजगी दिखाई।
OUT or NOT OUT ? Richard Kettleborough thought it was out. What do you think ? #Virat @Paytm #INDvAUS pic.twitter.com/ytG40lfuwt
— BCCI (@BCCI) March 6, 2017
आगे देखें कैसे कोहली का निकला गुस्सा...