25 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 23 मार्च को खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहद ही रोमांचक मैच में 1 रन से हराकर क्रिकेट प्रेमियों को कभी नहीं भूलने वाला वक्त दे दिया जो धोनी के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
इस मैच में कोहली ने अपने बल्ले से कोई कमाल तो नहीं दिखाया लेकिन बेहद ही दबाव वाले मैच में कोहली ने बीच मैदान पर ऐसा किया जिससे देश भक्ति की एक नई मिशाल कायम हो गई जो विराट कोहली के देश भाक्ति के लिए याद किया जाएगा।
मैच के दौरान एक वक्त ऐसा आया था जब बांग्लादेश की टीम जीत के बेहद करीब खड़ी थी। इसी दौरान कोहली बाउंड्री लाइन के समीप फील्डिंग कर रहे थे। कोहली को अपने सामने पाकर भारतीय क्रिकेट फैन “कोहली – कोहली” के नारे लगाने लगे, भारतीय दर्शकों को ऐसा करते देख कोहली ने दर्शकों के तरफ घूमकर अपने टी- शर्ट पर लिखे “इंडिया “ शब्द की ओर इशारा करते हुए फैंन्स से इशारों – इशारों में कहा कि “इंडिया- इंडिया “का नारा लगाए।
इसके बाद क्या था भारतीय क्रिकेट प्रेमी कोहली के बजाय इंडिया- इंडिया का नारा लगाने लगे जिससे पूरा स्टेडियम भी इस पॉवरफूल शब्द का अनूसरण करने लगा ।
इसके बाद क्या हुआ आप जानते हैं, भारत ने 1 रन से बांग्लादेश को हराकर इतिहास लिख दिया। तो हम कह सकते हैं कोहली ने भी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
एक फैन के द्वारा मैच के दौरान लिया गया यह वीडियों यहां देखें..
[VIDEO] When crowd was shouting 'Virat', @imVkohli turned back & asked them to shout '#IND' instead! #IndvsBan #WT20 pic.twitter.com/nAvSDLT0Jz
— VK 18 Fan Club™ (@imVkohliFanClub) March 24, 2016