धोनी ने फिर से किया कमाल, अपनी टीम को पहुंचा दिया क्वार्टर फाइनल में..
नई दिल्ली, 6 मार्च | महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में झारखंड की क्रिकेट टीम ने सोमवार को ग्रुप-डी में जम्मू एवं कश्मीर को छह विकेट से हराते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
नई दिल्ली, 6 मार्च | महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में झारखंड की क्रिकेट टीम ने सोमवार को ग्रुप-डी में जम्मू एवं कश्मीर को छह विकेट से हराते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। धौनी ने टॉस जीतकर जम्मू एवं कश्मीर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शहबाज नदीम (5-42) की बदौलत झारखंड ने जम्मू एवं कश्मीर को 43 ओवरों में 184 रनों पर ढेर कर दिया। जम्मू एवं कश्मीर के लिए ओवैस शाह ने सर्वाधिक 59 और कप्तान परवेज रसूल ने 45 रनों का योगदान दिया।
झारखंड ने खराब शरुआत के बाद कुमार देबब्रत के 78 रनों की पारी के दम पर लक्ष्य को 35 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (2) पारी की चौथी गेंद पर आउट हो गए थे। शशीम राठौर ने देवव्रत के साथ मिलकर टीम को सकंट से बाहर निकाला। सौरव तिवारी ने 30 रन बनाए। धोनी ने खेली करामती बल्लेबाजी
Trending
धौनी (नाबाद 19) और ईशान जग्गी (7) ने जीत की औपचारिकता पूरी की। इस जीत के बाद झारखंड ने ग्रुप दौर का अंत अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर किया है। इस ग्रुप के दूसरे मैच में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को तीन विकेट से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विवादास्पद आउट दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने कोहली का किया बेहुदा अपमान: VIDEO
छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु चौहान (62) और कप्तान मोहम्मद कैफ के नाबाद 39 रनों की मदद से 48.5 ओवरों में 199 रन बनाए थे। कर्नाटक ने 37.3 ओवरों में सात विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। मयंक अग्रवाल ने कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। उन्होंने 76 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े। कर्नाटक की टीम ग्रुप दौर में एक भी मैच नहीं हारी। उसने अपने सभी छह मैच जीत 24 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया।
वहीं, सर्विसेज ने इस ग्रुप के एक और मैच में हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम सर्विसेज के तीन गेंदबाजों के सामने नतमस्तक होकर 28.5 ओवरों में 88 रनों पर ढेर हो गई। सर्विसेज के लिए दिवेश पठानिया ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। सूरज यादव और सच्चिानंद पांडे ने तीन-तीन विकेट लिए। हैदारबाद के लिए सर्वोच्च स्कोर चामा मिलिंद (32) ने बनाया। चेतेश्वर पुजारा ने किया कमाल, तोड़ दिया टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
सर्विसेज ने 20.2 में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरव कोचर ने 24 और राहुल सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद की टीम के इस मैच से पहले 16 अंक थे और झारखंड के 12 अंक। हैदराबाद को क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए अपना मुकाबला जीतना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।