Cricket Image for 3D प्लेयर विजय शंकर, 13 बॉल पर चौके जड़कर बनाए 52 रन; पूरा किया छठा शतक (Vijay Shankar)
Vijay Shankar Century: घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का 59वां मुकाबला तमिलनाडु और मुंबई के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन तमिलनाडु के स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर ने शानदार शतक लगाया है। शंकर ने शुक्रवार को 166 गेंदों पर 13 चौकों की बदौलत अपनी सेंचुरी पूरी की। यह विजय शंकर के फर्स्ट क्लास करियर की छठी सेंचुरी है।
चौकों के दम पर ठोके 52 रन: अपनी पारी के दौरान 3D प्लेयर विजय शंकर काफी अच्छी लय में नज़र आए। उन्होंने मुबंई के गेंदबाज़ों की अच्छे से क्लास लगाई, यहां शंकर ने अपनी टीम को मुश्किलों से उभारा और 60.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उनके बैट से 13 चौके निकले यानी चौकों की दम पर उन्होंने 52 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक शंकर नाबाद बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।
