3D प्लेयर विजय शंकर, 13 बॉल पर चौके जड़कर बनाए 52 रन; पूरा किया छठा शतक
Vijay Shankar Ranji Trophy: विजय शंकर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का छठा शतक पूरा किया है। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई के खिलाफ शतक ठोका।
Vijay Shankar Century: घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का 59वां मुकाबला तमिलनाडु और मुंबई के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन तमिलनाडु के स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर ने शानदार शतक लगाया है। शंकर ने शुक्रवार को 166 गेंदों पर 13 चौकों की बदौलत अपनी सेंचुरी पूरी की। यह विजय शंकर के फर्स्ट क्लास करियर की छठी सेंचुरी है।
चौकों के दम पर ठोके 52 रन: अपनी पारी के दौरान 3D प्लेयर विजय शंकर काफी अच्छी लय में नज़र आए। उन्होंने मुबंई के गेंदबाज़ों की अच्छे से क्लास लगाई, यहां शंकर ने अपनी टीम को मुश्किलों से उभारा और 60.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उनके बैट से 13 चौके निकले यानी चौकों की दम पर उन्होंने 52 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक शंकर नाबाद बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।
Trending
बता दें कि इस मुकाबले में एक समय ऐसा था जब मुंबई की टीम काफी आगे नज़र आ रही थी। तमिलनाडु अपनी पहली इनिंग में महज़ 144 रन बनाकर ऑल आउट हुआ था। इसके बाद मुंबई ने सरफराज खान की 162 रनों की शानदार पारी के दम पर 481 रन बनाए। तमिलनाडु पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन दूसरी इनिंग में तमिलनाडु के लिए कप्तान बाबा इंद्रजीत, प्रदोष रंजन पॉल और विजय शंकर ने शतक ठोक दिया जिसके दम पर टीम ने अच्छी वापसी कर ली है।
A 165-ball hundred for Vijay Shankar against Mumbai.
— Lalith Kalidas (@lal__kal) January 6, 2023
His first century since September 2018 and first First Class century since November 2017. #RanjiTrophy
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
गुजरात टाइटंस ने जताया भरोसा: गौरतलब है कि 3D प्लेयर विजय शंकर पर उनकी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस ने खूब भरोसा जताया है। विजय शंकर का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था। साल 2022 में उन्होंने टूर्नामेंट में 4 मुकाबले खेले जिसके दौरान उनके बैट से महज़ 19 रन निकले। गेंदबाज़ी करते हुए भी शंकर ने 10 की इकोनॉमी से रन लुटाए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। हालांकि इसके बावजूद GT ने शंकर पर अपना भरोसा नहीं खोया और साल 2023 सीजन के लिए उन्हें रिटेन किया।