'मैं ठीक हूं, सोशल मीडिया पर भरोसा मत करो', वायरल वीडियो पर विनोद कांबली ने तोड़ी चुप्पी
कुछ दिन पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो लड़खड़ाते हुए नजर आए थे। अब उन्होंने इस वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है।
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कांबली की सेहत काफी खराब दिखाई दे रही थी। इस वीडियो में देखा जा सकता था कि कांबली की सेहत काफी खराब थी और वो ढंग से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। पूर्व क्रिकेटर की ऐसी हालत देखकर फैंस काफी परेशान हो गए और वो उनकी मदद करने की गुहार लगाने लगे।
गौरतलब है कि कांबली पिछले कुछ सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, यहां तक कि 2013 में एंजियोप्लास्टी करवाने के बावजूद उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था। वीडियो के वायरल होने के बाद कांबली के दोस्तों ने उनका हालचाल पूछा और हाल ही में आई खबरों के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर ने अपने दोस्तों, अपने स्कूल के सहपाठी रिकी और प्रथम श्रेणी के अंपायर मार्कस से घंटों बात की।
Trending
कांबली ने अपने वायरल वीडियो पर भी चुप्पी तोड़ी और कहा कि लोग सोशल मीडिया पर मौजूद क्लिप पर विश्वास न करें। कांबली ने हाल ही में अपने दोस्तों से मुलाकात के दौरान कहा, "मैं ठीक हूं, सोशल मीडिया पर विश्वास मत करो।"
इसके अलावा, कांबली ने अपने पूर्व साथी और बीसीसीआई के महाप्रबंधक अबे कुरुविला और नवनियुक्त एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक से भी बातचीत की। मार्कस ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, "जब हम उनसे मिले तो वो काफी खुश थे। वो ठीक हो रहे हैं और उनकी हालत काफी बेहतर है। जो वीडियो वायरल हो रहा है वो पुराना है। उनके पेट पर चर्बी नहीं है और वो अपना खाना भी अच्छे से खाते हैं। पूरा परिवार मौजूद था और एक-दूसरे की संगति का आनंद ले रहा था। उनके बेटे क्रिस्टियानो भी अपने पिता की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वो अपने पिता से बल्लेबाजी के टिप्स ले रहे थे।"
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
अगर आज के युवा कांबली के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि कांबली ने युवा क्रिकेट में तेंदुलकर के साथ ऐतिहासिक साझेदारी की थी गौरतलब है कि विनोद कांबली ने भारतीय टीम के लिए कई मैच खेले हैं। 52 वर्षीय कांबली महान सचिन तेंदुलकर के साथ युवा क्रिकेट में रिकॉर्ड साझेदारी करने के बाद चर्चा में आए थे। उन्होंने कुल 17 मैच खेले हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 1084 रन बनाए।