कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कांबली की सेहत काफी खराब दिखाई दे रही थी। इस वीडियो में देखा जा सकता था कि कांबली की सेहत काफी खराब थी और वो ढंग से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। पूर्व क्रिकेटर की ऐसी हालत देखकर फैंस काफी परेशान हो गए और वो उनकी मदद करने की गुहार लगाने लगे।
गौरतलब है कि कांबली पिछले कुछ सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, यहां तक कि 2013 में एंजियोप्लास्टी करवाने के बावजूद उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था। वीडियो के वायरल होने के बाद कांबली के दोस्तों ने उनका हालचाल पूछा और हाल ही में आई खबरों के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर ने अपने दोस्तों, अपने स्कूल के सहपाठी रिकी और प्रथम श्रेणी के अंपायर मार्कस से घंटों बात की।
कांबली ने अपने वायरल वीडियो पर भी चुप्पी तोड़ी और कहा कि लोग सोशल मीडिया पर मौजूद क्लिप पर विश्वास न करें। कांबली ने हाल ही में अपने दोस्तों से मुलाकात के दौरान कहा, "मैं ठीक हूं, सोशल मीडिया पर विश्वास मत करो।"