भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं लेकिन इसके पीछे की वजह बहुत ही शर्मनाक है। विनोद कांबली इस बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के चलते सुर्खियों में आ गए हैं और अब इस घटना के चलते उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस घटना के बाद उनकी पत्नी एंड्रिया ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है।
अपनी शिकायत में एंड्रिया ने कहा है कि कांबली ने रात को शराब पीकर उन्हें गालियां दी और फिर उनके साथ मारपीट भी की। बांद्रा पुलिस ने कांबली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और IPC की धारा 324 और धारा 504 के तहत केस में पूछताछ की जा रही है। इस एफआईआर के मुताबिक, कांबली ने अपनी पत्नी को कुकिंग पैन फेंककर मारा था जिसके चलते उनके सिर पर काफी चोट भी लगी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, विनोद कांबली शराब के नशे में रात करीब डेढ़ बजे अपने बांद्रा वाले फ्लैट पर पहुंचे और इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ गाली गलौच शुरू किया और ये गाली गलौच आखिर में मारपीट में तब्दील हो गया और उन्होंने किचन में जाकर कुकिंग पैन उठाया और अपनी पत्नी को दे मारा। ये कुकिंग पैन एंड्रिया के सिर पर जा लगा जिसके चलते उन्हें काफी चोट भी लगी।