Andrea hewitt
Advertisement
विनोद कांबली ने शराब पीकर पत्नी को कुकिंग पैन से मारा, 12 साल का बेटा देखकर डर से सहमा; FIR दर्ज
By
Shubham Yadav
February 05, 2023 • 09:01 AM View: 903
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं लेकिन इसके पीछे की वजह बहुत ही शर्मनाक है। विनोद कांबली इस बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के चलते सुर्खियों में आ गए हैं और अब इस घटना के चलते उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस घटना के बाद उनकी पत्नी एंड्रिया ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है।
अपनी शिकायत में एंड्रिया ने कहा है कि कांबली ने रात को शराब पीकर उन्हें गालियां दी और फिर उनके साथ मारपीट भी की। बांद्रा पुलिस ने कांबली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और IPC की धारा 324 और धारा 504 के तहत केस में पूछताछ की जा रही है। इस एफआईआर के मुताबिक, कांबली ने अपनी पत्नी को कुकिंग पैन फेंककर मारा था जिसके चलते उनके सिर पर काफी चोट भी लगी है।
Advertisement
Related Cricket News on Andrea hewitt
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement