पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली इस समय ठाणे जिले के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उनके दिमाग में ब्लड के क्लॉट पाए गए हैं और मंगलवार को उन्हें बुखार भी आ गया, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच कांबली के ईलाज के लिए कई राजनेता आर्थिक मदद का हाथ भी आगे बढ़ा रहे हैं।
डॉ. विवेक त्रिवेदी ने कांबली की हालत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वो मूत्र मार्ग में संक्रमण के इलाज के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसके लिए उन्हें शनिवार (21 दिसंबर) को भिवंडी शहर के निकट आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था। त्रिवेदी उस मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जो पूर्व क्रिकेटर के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर पूर्व भारतीय बल्लेबाज का एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) करने की योजना बना रहे थे, लेकिन चूंकि उन्हें बुखार आ गया है, इसलिए गैर-आक्रामक चिकित्सा प्रक्रिया पर निर्णय बाद में लिया जाएगा। त्रिवेदी ने बताया कि पहले की गई कई मेडिकल जांचों में उनके मस्तिष्क में थक्के पाए जाने के बाद एमआरआई प्रक्रिया जरूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि कांबली को एक या दो दिन में आईसीयू से बाहर निकाल दिया जाएगा और करीब चार दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।