Advertisement

आईएसएल के दूसरे मैच में वीआईपी व वीवीआईपी का जमावड़ा

देश में पहली बार आयोजित हो रही हिरो इंडियन सुपर लीग को लेकर युवाओं के साथ ही सभी उम्र

Advertisement
John Abraham
John Abraham ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

गुवाहाटी, 13 अक्तूबर (हि.स.)। देश में पहली बार आयोजित हो रही हिरो इंडियन सुपर लीग को लेकर युवाओं के साथ ही सभी उम्र वर्ग के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। लीग का रंगारंग शुभारंभ बीते कल रविवार को कोलकाता में हुआ था। आज सोमवार को दूसरा मैच असम की राजधानी गुवाहाटी के इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित हो रहा है। इंडियन सुपर लीग की खुमारी गुवाहाटी के युवाओं में किस कदर छायी इसका अंदाजा स्टेडियम के 35 हजार टिकटों की पूरी बिक्री से लगाया जा सकता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

उल्लेखनीय है कि आज के मैच में काफी संख्या में वीआईपी व वीवीआईपी मैच देखने पहुंच रहे हैं, जिसके चलते इस मैच की विशेषता और भी अधिक बढ़ गई है। ज्ञात हो कि नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच आज का मैच खेल जा रहा है। इस मैच को देखने और लीग को प्रोत्साहित करने के लिए बालीवुड के शाहंशाह अमिताभ बच्च, अभिषेक बच्चन, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, अभिनेता जान अब्राहम, देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी, निता अंबानी, प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन आदि गुवाहाटी पहुंच रहे हैं।

Trending

आईएसएल के दूसरे मैच का आगाज शाम के चार बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथे आरंभ होगा, जबकि मैच शाम 7 बजे से दुधिया रोशनी में खेला जाएगा। टिकटों का मूल्य 100 रुपए, 200 रुपए, 500 रुपए और 1000 रुपए निर्दारित किया गया है। आईएसएल आयोजकों की ओर से बताया गया है कि पहले छह मैचों का टिकट खरीदने वाले को अंतिम मैच का टिकट निःशुल्क दिया जाएगा। ज्ञात हो कि गुवाहाटी में कुल 7 मैच होने वाले हैं।

हिंदुस्थान समाचार/ अरविंद

Advertisement

TAGS
Advertisement