भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बीते बुधवार (15 नवंबर) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया था जिसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने महज़ 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए। शमी के प्रदर्शन की हर जगह तारीफ हो रही है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर सेमीफाइनल मैच से पहले शमी पर किया गया एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है जिसमें एक एक्स यूजर ने शमी के गजब प्रदर्शन की पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।
दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच से पहले Don Mateo नाम के एक एक्स यूजर ने अपने अकाउंट से एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में यूजर ने लिखा कि आज मैंने एक सपना देखा जिसमें शमी ने सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट चटकाए। यूजर का ये ट्वीट सेमीफाइनल मैच में टॉस से भी पहले लगभग 1 बजकर 14 मिनट पर किया गया था।
Saw a dream where Shami took 7 wickets in the semi final
— Don Mateo (@DonMateo_X14) November 14, 2023
सेमीफाइनल मैच के बाद अब ये ट्वीट वायरल हो रहा है क्योंकि शमी ने सच में सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के सात विकेट चटकाए। हाल ये है कि इस ट्वीट पर 1.7 मिलियन व्यू हो चुके हैं और 17 हजार से ज्यादा रिट्वीट आ चुके हैं। 45 हजार से ज्यादा लोगों ने इस ट्वीट पर लाइक किया है, वहीं 2.5 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है।