Advertisement

VIDEO: फील्डर ने बॉल खुद ही फेंक दी बाउंड्री के पार, ये वीडियो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो कि एक फील्डर का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये फील्डर खुद अपनी गलती से ही चौका करवा देता है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: फील्डर ने बॉल खुद ही फेंक दी बाउंड्री के पार, ये वीडियो नहीं देखा तो कुछ
Cricket Image for VIDEO: फील्डर ने बॉल खुद ही फेंक दी बाउंड्री के पार, ये वीडियो नहीं देखा तो कुछ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 14, 2023 • 12:57 PM

क्रिकेट के मैदान से हमें आए दिन कई मज़ेदार वीडियो देखने को मिलते हैं लेकिन आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वो फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक फील्डर अपनी ही गलती से बैटिंग टीम को चौका गिफ्ट दे देता है। ये फनी वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 14, 2023 • 12:57 PM

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉलर की गेंद पर बल्लेबाज एक कलात्मक शॉट खेलने की कोशिश करता है लेकिन गेंद बल्लेबाज के बल्ले से लगने के बाद शॉर्ट थर्डमैन के पास चली जाती है। पहले तो ये फील्डर सर्कल में इस गेंद को पकड़ने में नाकाम रहता है और इसके बाद वो बाउंड्री बचाने के लिए गेंद के पीछे तेजी से भागता है।

Trending

एक समय ऐसा लगता है कि ये फील्डर चौका बचा लेगा और ऐसा होता भी है। पहले तो वो किसी तरह गेंद को पकड़ लेता है लेकिन फिर वो होता है जिसकी कल्पना शायद ही आपने की होगी। ये फील्डर गेंद को मैदान के अंदर फेंकने की कोशिश करता है लेकिन गेंद उसके पैर से टकराकर बाउंड्री के पार चली जाती है। इस फनी वीडियो को फिलहाल कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी शेयर कर रहे हैं और हर कोई फिलहाल ये वीडियो देखने के बाद लोटपोट हो रहा है। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस वीडियो को फिलहाल 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं, 8 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। इसके साथ ही कई फैंस मज़ेदार कमेंट्स करके इस वीडियो को और भी ज्यादा शेयर कर रहे हैं। वहीं, अगर एक और फनी वीडियो की बात करें तो एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बल्लेबाज आउट होने के बाद खुद के ही बल्ला मार लेता है।

Advertisement

Advertisement