Cricket Image for विराट ने टेस्ट कप्तानी को भी कहा अलविदा, अब कौन बनेगा बॉलर्स का हौंसला (Image Source: Google)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान का पद छोड़ दिया है। कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए कप्तानी पद छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने 2014 में यह पद संभाला था। उन्होंने भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है।
भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच हारने के एक दिन बाद कोहली ने इस फैसले की घोषणा की। टीम इंडिया 1-2 से टेस्ट सीरीज हार गई।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक बयान में, कोहली ने टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को उनके कार्यकाल के दौरान मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद दिया।