मई 09, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के तीनो फॉर्मेंट के मौजूदा कप्तान विराट कोहली आईपीएल सीजन 10 में कोई खास जौहर नहीं दिखा पाए। उनकी टीम प्लेऑफ के दौर से बाहर हो गई। हालांकि विराट कोहली ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक संदेश जरूर दिया था जिसमें उन्होंने फैंस की तरफ से ढ़ेर सारा प्यार मिलने पर उनका शुक्रिया अदा करते हुए उनकी कसौटी पर नहीं खड़े उतरने के लिए माफी भी मांगी।
विराट कोहली उन क्रिकेटर्स में से हैं जो अतित के अनुभवों से सीख लेकर जीवन में आगे की ओर बढ़ना जानते हैं। तभी तो आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन झेलने के बाद उन्होंने बेहतर महसूस करने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ कुछ पल व्यतित किया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
जी हां, हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बेंगलुरू में एक साथ टाइम स्पेन्ड करते देखा गया। विराट कोहली के फैन क्लब में दोनों की एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें वे काफी कैजुअल लुक में नजर आ रहे थे।
