भाई, भाभी और वाइफ अनुष्का के साथ लंच करते हुए कोहली ने फोटो की पोस्ट, लिखी ये खास बात PHOTOS Images (Twitter)
23 सितंबर। विराट कोहली भले ही क्रॆिकेट के मैदान पर दूर हैं लेकिन फैन्स के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जुड़े हुए हैं। कोहली हर दिन कोई ना कोई पोस्ट टेविटर या इंस्टाग्राम पर जरूर डालते हैं जिससे फैन्स उनके बारे में बात करते रहें। स्कोरकार्ड
ऐसे में एक तरफ जहां भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के मैदान पर जंग रह ही है तो वहीं कोहली अपने फैमली के साथ लजीज लंच का आनंद ले रहे हैं। स्कोरकार्ड
कोहली ने अपनी बहन, भाई, भाभी और खूबसूरत वाइफ अनुष्का के साथ लंच करते हुए एक फोटो पोस्ट की है। इस समय कोहली अपना पूरा वक्त परिवार के साथ बिता रहे हैं।