Virat Kohli T20I (BCCI)
4 जनवरी,नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास श्रीलंका के खिलाफ होने रविवार (5 जनवरी) को गुवाहटी में खेले जाने पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
इस मैच में 1 रन बनाते ही कोहली टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल वह रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों ने टी-20 इंटरनेशनल में 2633 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली ने इसके लिए 70 और रोहित ने 96 पारियों में इतने रन बनाए हैं।
बता दें कि रोहित श्रीलंका के खिलाफ होने वाली में आराम दिया गया है।