विराट कोहली इतिहास रचने से 6 रन दूर, कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
11 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच आज (11 दिसंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा और निर्णायक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका...
11 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच आज (11 दिसंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा और निर्णायक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मुकाबले में 6 रन बना लेते हैं तो वह भारत में अपने 1000 टी-20 इंटरनेशनल पूर कर लेंगे। वह ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेट बन जाएंगे।
Trending
ऐसा करने वाले दो दुनिया के तीसरे क्रिकेटर होंगे। अब तक न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (1430) और कॉलिन मुनरो (1000) ने ही ये कारनामा किया है।
कोहली पहले टी-20 में नाबाद 94 रन की पारी खेलकर भारत की जीत के हीरो बने थे। लेकिन दूसरे मुकाबले में उनके बल्ले से सिर्फ 19 रन निकले थे।
बता दें कि पिछले मुकाबले में कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा था। कोहली 2563 रन बना चुके हैं वहीं उनके ठीक पीछे 2562 रनों के साथ रोहित हैं।