मई 14, बेंगलुरू (CRICKETNMORE): टॉस हारकर बल्लेबाज करने उतरी आऱसीबी की टीम ने एबी डी विलियर्स और विराट कोहली के शानदार शतकों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इसके अलावा इस मुकाबले में कई नए रिकॉर्ड्स बने। आइए एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर।
# रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस के खिलाफ 144 रन से जीत दर्ज करी, जो आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले केकेआर ने 140 रनों से आरसीबी के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
# गुजरात लायंस के खिलाफ एबी डी विलियर्स ( 52 गेंदों में 129 रन) औऱ कप्तान विराट कोहली (55 गेंदों पर 109 रन) ने एतेहासिक पारी खेली। आईपीएल के 9 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही मैच में एक ही टीम के किसी दो बल्लेबाजों ने शतक जमाया हो।