virat kohli and ABD (© BCCI)
बेंगलुरू, 5 अप्रैल (CRICKETNMORE)| रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुक्रवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 206 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी बैंगलोर ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 205 रन बनाए।
कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के की मदद से 84 रनों की पारी खेली। वहीं अब्राहम डिविलियर्स ने 32 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली।