Advertisement

विराट कोहली ने जीत के बाद कहा,इस खिलाड़ी ने मेरे ऊपर से दबाव हटाया

पोर्ट ऑफ स्पेन, 12 अगस्त | वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 59 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरोट कोहली ने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जमकर प्रशंसा की। कोहली ने मुकाबले

Advertisement
 Virat Kohli and Shreyas Iyer
Virat Kohli and Shreyas Iyer (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 12, 2019 • 12:47 PM

पोर्ट ऑफ स्पेन, 12 अगस्त | वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 59 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरोट कोहली ने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जमकर प्रशंसा की। कोहली ने मुकाबले में शतकीय पारी खेली जबकि अय्यर ने 71 रन बनाए। भारत ने कोहली के 120 रनों की बदौलत पहली पारी में कुल 279 रन बनाए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 12, 2019 • 12:47 PM

मैच के बाद कोहली ने कहा, "हमने अच्छी बल्लेबाजी की। टीम को मेरे शतक की जरूरत थी और ऐसे में शतकीय पारी खेलकर बेहतरीन महसूस होता है। शिखर और रोहित रन नहीं बना पाए, शीर्ष तीन बल्लेबाजों में से कोई एक हमेशा बड़े रन बनाता है। एक सीनियर को आगे आना था और आज मुझे आगे आने का मौका मिला।"

Trending

कोहली ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "अय्यर में बहुत आत्मविश्ववास है और उनका रवैया भी सही है। उन्होंने लय में बल्लेबाजी की और मेरे ऊपर से दबाव हटाया। मेरे पवेलियन लौटने के बाद भी उन्होंने रन बनाए।"

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा। 

Advertisement

Advertisement