मुंबई, 23 मई (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने मंगलवार को कहा कि टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को टीम के फिजियो पैट्रिक फारहर्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद और वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई-अगस्त में होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले आराम करने की सलाह दी है। कोहली भारत के लिए खेल के हर प्रारूप में रन बना रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के नौवें सत्र में अभी तक खेले गए 14 मैचों में 919 रन बनाए हैं।
कोहली हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में कैच पकड़ने की कोशिश में डाइव लगाते हुए अपने बाएं हाथ में चोट लगा बैठे थे।
पाटिल के अलावा बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम की घोषणा की। भारत को दौरे पर तीन एकदिवसीय मैच, तीन टी-20 मैच खेलने हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज के दौरे के लिए भी टीम की घोषणा की गई जहां टीम को टेस्ट श्रृंखला खेलनी है।