Virat Kohli and Anushka Sharma announce pregnancy in Hindi (Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। कोहली ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर बताया की वह पिता बनने वाले हैं।
वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ एक फोटो पोस्ट कर कोहली ने ट्विटर पर लिखा, “'तब हम तीन होंगे। आने वाला है जनवरी 2021 में।'
कोहली जो फोटो शेयर की है,उसमें अनुष्का प्रेग्नेंट दिखाई दे रही है और उन्होंने बच्चे के आने का समय भी बताया दिया है। कोहली ने लिखा है कि उनके घर जनवरी 2021 में नया मेहमान आएगा।
And then, we were three! Arriving Jan 2021 pic.twitter.com/0BDSogBM1n
— Virat Kohli (@imVkohli) August 27, 2020