Advertisement
Advertisement
Advertisement

Virat And Anushka: बाबा महाकाल की भक्ति में लीन हुए विराट, माथे पर चंदन गले में रुद्राक्ष पहन अनुष्का संग लिया आशीर्वाद

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले के बाद अब विराट कोहली बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नज़र आ रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 04, 2023 • 10:58 AM
Cricket Image for Virat And Anushka: बाबा महाकाल का भक्ति में लीन हुए विराट, माथे पर चंदन गले में रु
Cricket Image for Virat And Anushka: बाबा महाकाल का भक्ति में लीन हुए विराट, माथे पर चंदन गले में रु (Virat And Anushka)
Advertisement

Virat And Anushka Viral Video: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले के बाद अब विराट कोहली बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नज़र आ रहे हैं। विराट कोहली इंदौर टेस्ट के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। यहां विराट-अनुष्का ने भस्मआरती में हिस्सा लिया और बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की। बीते समय में विराट अपने परिवार संग कई बार मंदिरों में आशीर्वाद लेते देखे गए हैं।

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का बाबा महाकाल के दरबार में पूजा पाठ करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट माथे पर चंदन लगाए और गले में रुद्राक्ष पहने देखे जा सकते हैं। वहीं बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा साड़ी में नज़र आ रहीं हैं। इससे पहले यह कपल वृंदावन के केली कुंज आश्रम और नैनीताल के कैंची धाम में भी नज़र आए थे।

Trending


नास्तिक से आस्तिक बने हैं विराट: दुनियाभर में अपने बल्ले से जलवे बिखरने वाले किंग कोहली शुरूआती दिनों में आस्तिक नहीं थे। अपने युवा दौर में विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान इशारों ही इशारों में यह कहा था कि वह पूजा-पाठ नहीं करते। हालांकि समय के साथ विराट के विचारों में काफी बदलाव देखा गया हैं।

यह भी पढ़ें: 'मैं तुम्हें पूजा पाठ वाला इंसान लगता हूं?' टैटू वाले विराट ने पत्रकार से पूछा था सवाल; पुराना वीडियो हुआ वायरल

गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में 74 शतक पूरे कर चुके विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में अपनी विराट फॉर्म प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक उन्होंने 5 पारियों में कुल 111 रन ही बनाए हैं। इसके अलावा बीती 10 टेस्ट पारियों में उनका एक भी अर्धशतक तक नहीं आया है। उन्होंने पिछली 10 टेस्ट इनिंग्स में 20, 01, 19*, 24, 01, 12,41, 20, 22, और 13 रन बनाए हैं। विराट के बैट से आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में निकला था।


Cricket Scorecard

Advertisement