विराट कोहली की गिनती भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड के अमीर लोगों में होती है। इस बीच खबर आई है कि विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ किराए के घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं। zapkey डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक जूहू में विराट कोहली ने 1,650 sq फीट के फ्लैट के लिए 7.50 लाख रुपये जमा करवा दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 17 अक्टूबर को ही ये डील फाइनल हो गई थी। किराए के इस फ्लैट के लिए 2.76 लाख रुपये प्रति माह किराया तय हुआ है। विराट-अनुष्का के इस नए फ्लैट की खास बात यह है कि ये सीव्यू (समंदर का नाजारा) है।
किराए का ये घर पूर्व क्रिकेटर समरजीत सिंह गायकवाड का है, जो बड़ौदा के शाही परिवार के वंशज भी हैं। बता दें कि विराट कोहली ने पिछले साल करीब 197 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वह फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 66वें स्थान पर थे।