Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs ENG: विराट और किशन के दम पर टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी,दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा

कप्तान विराट कोहली (नाबाद 73) और अपना डेब्यू मैच खेलने वाले ईशान किशन (56) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने यहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड को सात विकेट से...

IANS News
By IANS News March 14, 2021 • 22:40 PM
Cricket Image for Virat Kohli And Ishan Kishan Half Century Innings Helped India To Win
Cricket Image for Virat Kohli And Ishan Kishan Half Century Innings Helped India To Win (Image Source: Google)
Advertisement

कप्तान विराट कोहली (नाबाद 73) और अपना डेब्यू मैच खेलने वाले मैन आफ द मैच ईशान किशन (56) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने यहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। इंग्लैंड ने पहला मैच आठ विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच 16 मार्च को खेला जाएगा।

Trending


भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को छह विकेट पर 164 रनों पर रोक दिया और फिर 17.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इंग्लैंड से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और लोकेश राहुल (0) एक बार फिर विफल रहे और अपना खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें सैम कुरैन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया।

राहुल के आउट होने के बाद अपना डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन (56) ने मात्र 28 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर डाला। ईशान ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 94 रनों की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

ईशान को आदिल राशिद ने पगबाधा आउट किया। युवा बल्लेबाज ईशान ने 32 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाए। वह भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने टी20 डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने पदार्पण टी20 मैच में 61 रनों की पारी खेली थी।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement