Cricket Image for Virat Kohli And Ishan Kishan Half Century Innings Helped India To Win (Image Source: Google)
कप्तान विराट कोहली (नाबाद 73) और अपना डेब्यू मैच खेलने वाले मैन आफ द मैच ईशान किशन (56) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारत ने यहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। इंग्लैंड ने पहला मैच आठ विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच 16 मार्च को खेला जाएगा।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को छह विकेट पर 164 रनों पर रोक दिया और फिर 17.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।