नई दिल्ली, 30 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालने वाले अंजिक्य रहाणे ने गुरुवार को कहा कि विराट आक्रामक शैली के कप्तान हैं जबकि वह शांत रहना पसंद करते हैं। रहाणे का यह बतौर कप्तान पहला मैच था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। इस टेस्ट मैच के बाद रहाणे की कप्तानी शैली की क्रिकेट पंडितों ने जमकर तारीफ की थी।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण से पहले अपनी टीम के राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रहाणे ने कहा, "मेरे लिए वह गर्व का क्षण था। विराट शानदार कप्तान हैं। उन्होंने देश के लिए काफी कुछ किया है। बल्ले से भी और एक कप्तान के तौर पर भी। मैं बेहद खुश हूं कि वह टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी कप्तानी शैली अलग है और मेरी अलग है। वह आक्रामक हैं जबकि मैं थोड़ा शांत रहना पसंद करता हूं।"
रहाणे ने विराट को खेल का सच्चा दूत भी बताया है।