Advertisement

WATCH: 'अबे सांस तो लेने दे उसे', कोहली और जडेजा का मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल

चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए आईपीएल 2024 के पहले मैच में कई मज़ेदार पल देखने को मिले और इन्हीं में से एक पल था जब जडेजा से विराट बात करते दिखे।

Advertisement
WATCH: 'अबे सांस तो लेने दे उसे', कोहली और जडेजा का मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल
WATCH: 'अबे सांस तो लेने दे उसे', कोहली और जडेजा का मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 23, 2024 • 12:20 PM

आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। इस मैच के दौरान फैंस को दोनों टीमों के बीच ज़ोरदार टक्कर तो देखने को मिली ही लेकिन साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों की मस्ती ने भी फैंस को एंटरटेन किया। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली और रविंद्र जडेजा नजर आ रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 23, 2024 • 12:20 PM

हम सभी जानते हैं कि जडेजा अपना ओवर कितनी जल्दी से डालते हैं और यही कारण रहा कि विराट कोहली ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े रहते हुए जडेजा को बोला कि उन्हें कैमरुन ग्रीन को थोड़ा सांस लेने देना चाहिए। ये घटना आरसीबी की पारी के 11वें ओवर में हुई जब कैमरुन ग्रीन ने जडेजा की तरफ गेंद को डिफेंस कर दिया। इस गेंद को रोकने के बाद, वो अगली गेंद फेंकने के लिए जल्दी से तैयार हो गए लेकिन तभी कोहली ने कहा, "अबे सांस तो लेने दे उसको।"

Trending

ये मज़ेदार वीडियो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

अगर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की शानदार गेंदबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। आरसीबी की टीम एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आखिरी बार 2008 में जीती थी। दोनों टीमें इस मैदान पर 9 बार भिड़ी हैं और चेन्नई ने 8 बार जीत हासिल की है। इस मैच में आरसीबी ने इम्पैक्ट सब्सिट्यूट के तौर पर दिनेश कार्तिक की जगह यश दयाल को खिलाया था। जबकि चेन्नई ने इम्पैक्ट सब्सिट्यूट के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान की जगह शिवम दुबे को खिलाया।

Also Read: Live Score

Also Read: Live Score

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 173 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(25) रन अनुज रावत के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38* रन की पारी खेली। अनुज और कार्तिक ने छठे विकेट के लिए 95 (50) रन की साझेदारी निभाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मैच को 18.4 ओवर में 6 विकेट खोकर और 176 रन बनाकर जीत लिया। डेब्यूटेंट रचिन रवींद्र ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने ने 15 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने 28 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 27 रन का योगदान दिया।

Advertisement

Advertisement