X close
X close

DK ने किया खुलासा, इस तेज गेंदबाज को खेलने से नफरत करते हैं कोहली-रोहित

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा है कि इस भारतीय तेज गेंदबाज का सामना करने से विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit sharma) भी कतराते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 13, 2023 • 13:38 PM

जसप्रीत बुमराह से लेकर उमरान मलिक तक भारत के पास कई ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिनकों खेलना विपक्षी टीम के लिए नाकों चने चबवाने जितना मुश्किल होता है। वहीं भारत के पास एक ऐसा भी तेज गेंदबाज है जिसका सामना करने में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit sharma) जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी कतराते हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक उर्फ DK ने इस बात का खुलासा किया है।

दिनेश कार्तिक ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज मोहम्मद शमी का नेट्स में सामना करने से कतराते हैं। क्रिकबज के शो राइज ऑफ न्यू इंडिया पर मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए डीके ने कहा, 'अगर मुझे मोहम्मद शमी के लिए एक शब्द का इस्तेमाल करना पड़े तो वो होगा टॉर्चर शमी।'

Trending


दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, 'मेरे पूरे करियर में मैंने मोहम्मद शमी जैसे कठिन गेंदबाज का सामना नहीं किया है। नेट्स में भी उनका सामना करने में काफी मुश्किल होती थी। उन्होंने मुझे मैच में भी कई बार आउट किया है। मैंने सोचा कि मैं अकेला ही था जिसे शमी को खेलने में दिक्कत होती है फिर मैंने विराट कोहली और रोहित शर्मा से पूछा और इन दिग्गजों ने भी कहा कि वे शमी को खेलने से नफरत करते हैं।'

यह भी पढ़ें: नागपुर पिच पर प्रैक्टिस करना चाहती थी ऑस्ट्रेलिया, ग्राउंड स्टाफ ने पिच में पानी डाल दिया

बता दें कि नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद शमी टर्निंग ट्रैक होने के बावजूद विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटे थे। मोहम्मद शमी ने पूरे मैच में 3 विकेट लिए। पहली पारी में जहां उन्हें 1 विकेट मिला वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 2 कंगारू बल्लेबाज को आउट किया। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाएगा।