आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। इस मैच में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं जबकि विराट कोहली ने भी गेंदबाज़ी करके अपने फैंस के होश उड़ा दिए।
हालांकि, इस प्रैक्टिस मैच में जब विराट गेंदबाज़ी के लिए आए तो सामने स्ट्राइक पर ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंद बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ थे। 20 अक्टूबर एक ऐसी तारीख जिससे विराट और स्मिथ का 11 साल पुराना कनेक्शन है, वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, आज से 11 साल पहले यानि 20 अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में जब विराट कोहली बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब उनके सामने गेंदबाज़ी करने के लिए स्टीव स्मिथ आए थे। अब 11 साल बाद तारीख तो वही है लेकिन 11 साल बीत चुके हैं और इस बार स्मिथ बैटिंग कर रहे थे और विराट बॉलिंग करने के लिए उनके सामने आ गए।