भारत ने गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। जबकि अभी आखिरी टी-20 खेला जाना बाकी है। इस मैच की बात करें तो भारत के लिए सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से हीरो साबित हुए। सूर्या ने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होने से पहले सिर्फ 22 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली।
हालांकि, उनके रनआउट को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है। ऐसा लग रहा था कि सूर्यकुमार अपने टी-20 करियर का दूसरा शतक भी पूरा कर लेंगे लेकिन विराट कोहली के साथ हुई एक गलतफहमी उनका विकेट ले गई। हालांकि, इस परिस्थिति में अगर विराट कोहली अपना विकेट बलिदान कर देते तो भारत के लिए और भी अच्छा हो सकता था क्योंकि ऐसा लग रहा था कि सूर्या को कोई गेंदबाज़ आउट कर ही नहीं सकता था।
ये रनआउट भारत की पारी के 19वें ओवर की शुरुआत में देखने को मिला जब विराट ने नॉर्खिया की गेंद पर कवर्स की तरफ शॉट लगाया और सूर्यकुमार यादव सिंगल के लिए दौड़ पड़े। गेंद सीधे कवर पर खड़े बावुमा के हाथों में गई, विराट ने ये देख लिया था और उन्होंने सिंगल लेने से मना कर दिया। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि सूर्या बिल्कुल उनके पास पहुंच चुके थे। बावुमा की थ्रो पर नॉर्खिया ने बेल्स गिराकर औपचारिकता को पूरा कर दिया।
— Yoloapp (@Yoloapp2) October 2, 2022