SA vs IND: टीम इंडिया सेंचुरियन टेस्ट जीतने की कगार पर है। पांचवें दिन पहला सेशन खत्म होने तक भारत ने सात अफ्रीकी विकेट चटका दिए हैं और अब जीत केवल तीन कदम दूर है। इस टेस्ट मैच की बात करें तो इस मैच में भी कप्तान विराट कोहली प्रोएक्टिव मोड में नजर आए और अंपायरों से भिड़ते हुए दिखे।
इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन का है। मैच के आखिरी पल चल रहे थे और कप्तान विराट कोहली अंपायर मरायस इरेसमस से बहस करते हुए दिखे। क्रिकेट फैंस के लिए ये दृश्य काफी मनोरंजक रहा और देखते ही देखते इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जाने लगा।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट अंपायर को कह रहे हैं कि दिन का खेल खत्म होने में 10 मिनट बाकी हैं और इसीलिए ड्रिंक्स ब्रेक नहीं हो सकता, तभी अंपायर कहते हैं कि हम अंपायर हैं देख लेंगे, आप फिक्र मत करो। इस मज़ेदार घटना को आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।
Loved this exchange late evening on Day 4
— CholeWarner (@CholeWarner) December 30, 2021
Virat Kohli & Marais Erasmus #CricketTwitter #INDvSA #INDvsSA #SAvsIND #SAvIND #ViratKohli pic.twitter.com/7OhaJ9S9kI