भारतीय क्रिकेट टीम लॉडर्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इंग्लैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को टी-ब्रेक तक अपनी दूसरी पारी में भारत ने तीन विकेट पर 105 रन बना लिए हैं। इस मैच की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा उम्मीदें भारतीय कप्तान विराट कोहली से थी लेकिन उनका बल्ला इस पारी में भी खामोश ही रहा।
भारतीय कप्तान विराट कोहली लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 20 रन बनाकर सैम कर्रन का शिकार हुए। आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक नैपकिन पेपर पर अपना गुस्सा निकालते हुए नजर आ रहे हैं।
विराट पिछले डेढ़ साल से भी अधिक समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनकी खराब फॉर्म का आलम तो ये है कि वो नॉटिंघम में खाता तक नहीं खोल पाए थे। खराब फॉर्म के चलते उनका ये गुस्सा दिखाना ज़ायज भी है हालांकि, अगर उनके आउट होने के तरीके की बात करें, तो वो सैम कर्रन की बाहर जाती गेंद पर ड्राइव खेलने के चक्कर में आउट हो गए।
Can’t see you like this.#ENGvIND pic.twitter.com/SVjEBIq5Gc
— Neelabh (@CricNeelabh) August 15, 2021