Cricket Image for Virat Kohli Available From Asia Cup 2022 (Virat Kohli (Image Source: Google))
बीसीसीआई ने शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे वहीं रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस दौरे पर अनुपस्थित रहेंगे। केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर स्पष्टीकरण जारी किया था कि वो जल्द से जल्द टीम इंडिया के साथ जुड़ने की कोशिश करेंगे लेकिन, आउट ऑफ फॉर्म विराट कोहली की अनुपस्थिति पर रहस्य अभी भी बना हुआ है।
सोर्स ने पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'विराट ने चयनकर्ताओं से बात की थी कि वो एशिया कप के बाद से उपलब्ध रहेंगे। टीम के खिलाड़ियों को विश्व टी20 के अंत तक एशिया कप के बाद से शायद ही आराम मिले। इसलिए विंडीज दौरे के बाद यह दो सप्ताह का समय है जब वे आराम कर सकते हैं।'
यह भी पढ़ें:
| 'मैं अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नहीं देखता' |